बंद करे

    इतिहास

    झाँसी जनपद का इतिहास गरिमामयी जनपद न्यायाधीशों का रहा है। प्रारंभिक काल में जिला न्यायाधीश श्री एच.जे. बेल (1913-1923) थे। झाँसी के कुछ जिला न्यायाधीश तो भारतीय सिविल सेवा के प्रतिष्ठित कैडर के भी रहे हैं। प्रथम भारतीय आई.सी.एस. न्यायाधीश श्री आर. एल. श्रीवास्तव 1933-1934 की अवधि के दौरान न्यायाधीश रहे। इसके अलावा यह भी उल्लेख करना प्रासंगिक है कि झाँसी के कई जिला न्यायाधीशों को माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में पदोन्नत किया जा चुका है। झाँसी के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि माननीय श्री न्यायमूर्ति जग मोहन लाल सिन्हा जिन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चुनाव को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला दिया था, उन्होंने भी झाँसी के जिला न्यायाधीश के रूप में 10.11.1963 से 04.08.1965 कार्य किया है।